गोपालगंज।। जादवपुर चौक जो एनएच 27 पर स्थित है वहां नगर परिषद की लापरवाही से कचरे का अंबार लगा हुआ है । बारिश में जलजमाव तो है ही उसी में नगर परिषद के कर्मी कचरा लाकर फेक देते हैं । जो पानी के वजह से सडता है और पूरे चौराहे पर भयंकर बदबू से लोगों का जीना मुहाल कर देता है । वहां मीट और मछली की दुकानें लगती हैं, उसका भी कचरा उसी में फेंका जाता है जो और बदबू पैदा करते हुए लोगों को तबाह करता है ।
वहां से गुजरने वाला हर वाहन में बैठा व्यक्ति अपनी नाक को दबाकर ही वहां से गुजरता है । वहां लगने वाले मीट और मछली की दुकानों पर जो भी ग्राहक जाता है, वह अपनी नाक को दबाए हुए सामान खरीदता है । वहां स्थित दुकानदारों पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है क्योंकि अधिकांश लोग उस चौराहे से मुंह मोड़ लेते हैं और दूसरी दुकानों का रुख कर देते हैं । स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार नगर परिषद को शिकायत की गई है, उसके बावजूद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है।
स्थानीय लोगो के अनुसार बार-बार शिकायत के बाद भी नगर परिषद काम नहीं करता इसका यही मतलब है कि वह निकम्मे लोगो का अड्डा बन चुका है जो काम नहीं करना चाहते । डीएम साहब से उम्मीद थी लेकिन अब नहीं है । वहीं एक व्यवसायी ने कहा- अब हमने उम्मीद छोड़ दी है, अब ऐसा लगता है कि यह कचरे का अंबार कभी भी नहीं हटेगा और भविष्य में हम दुकानदारो को यहाँ से दूसरे जगह जाना पड़ेगा ।