गोपालगंज।। थावे रेलखण्ड होते हुए गोरखपुर को जाने वाली रेल खंड के रास्ते में कई अंडरपास बनाया गया है।जिसमें हल्की बारिश होते ही सभी अंडरपास में पानी भर जाता है उसके बाद आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाता है। यह समस्या एक जगह कि नहीं अधिकांश अंडर बाईपासो की यही हाल है छोटी गाड़ियों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से ट्रैक्टर और बड़ी गाड़ियां मुश्किल से जा पा रही हैं जबकि बाइक व साईकिल वाले लोग अपनी जान जोखिम में डालकर अंडरपास पार कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक मजबूरी की वजह से वो लोग जान जोखिम में डालकर अंडरपास के अंदर से जाना पड़ता है। अगर दूसरी तरफ से जाते हैं तो 3 से 4 किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है। वहीं अगर कोई बीमार हो जाए तो अस्पताल ले जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।