गोपालगंज।। गोपालगंज के पूर्व सांसद साधु यादव ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कोरोना के वजह से मृत व्यक्ति को मुख्यमंत्री राहत कोष योजना से मिलने वाली ₹4 लाख मुआवजा राशि देने का निवेदन किया है और उन्होंने कहा है कि मैं जिले का सांसद रहा हूं इसलिए कई लोगों के हमारे पास कॉल आ रहे हैं जिसमें लोगों द्वारा शिकायत किया जा रहा है की कोरोना से मृत्यु होने के बाद जो राशि उनके परिजनों को मिलनी चाहिए वह प्रशासन के द्वारा नहीं दी जा रही है और इसकी कोई सही जानकारी भी नहीं दी जा रही है अतः जिलाधिकारी अपने संज्ञान में इस मामले को लेकर ऐसे लोगों को शीघ्र मुआवजा की राशि दिलवाने का कार्य करें क्योंकि बहुत सारे गरीब तबके के लोगों को इस राशि की अति आवश्यकता है क्योंकि उनके इकलौते कमाने वाले लोगों की मौत हो चुकी है जिसके वजह से लोग काफी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं इसलिए इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जरूरतमंदों को यह राशि उपलब्ध कराने की कृपा की जाए।