महिला की मौत,हत्या या आत्महत्या जाच में जुटी पुलिस ।

Published:

मायके वाले लगा रहे ,हत्या का आरोप।
बरौली थाना क्षेत्र के बड़ा बड़ेया गांव में एक महिला का शव पुलिस ने उसके घर से बरामद की हैं ।मर्त महिला की पहचान गांव के किशोर सिंह की पत्नी चन्दा देवी के रूप में हुई है ।पुलिस के अनुसार चन्दा का शव घर के कमरे में उसके पलँग से बरामद किया गया ।बरौली थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला की मौत की खबर मिलते ही क्षेत्र में गस्त कर रही पुलिस दल तुरन्त घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया ।और मामले की जाचपडताल में जुटी है ।वही महिला के मायके थावे थाना क्षेत्र के वेदु टोला से पहुचे लोगों ने महिला की हत्या करने का आरोप पुलिस से लगाया , और बताया कि चन्दा की शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व हुई थी ।जिसे एक पुत्र हैं ।पुलिस हत्या ,व आत्म हत्या सभी पहलुओं पर जाचपडताल कर रही है ।पुलिस प्राथमिकी कर आवश्यक करवाई में जुटी हैं ।

Related articles

Recent articles

spot_img