गोपालगंज।। जादवपुर थाना क्षेत्र के बाबू बिशुनपुर गांव में गुरुवार की अहले सुबह एक गर्भवती महिला की पोखर में डूबने से मौत हो गई । मृत महिला का नाम रीता देवी है जो तिलक राम की पत्नी बताई जा रही है और अपने मायके में रहती थी, जहां सुबह सुबह तालाब में पैर फिसल कर गिर पड़ी जिसके बाद उसकी मौत हो गई । कुछ देर के बाद परिजन दवा खिलाने के लिए जब महिला को ढूंढने लगे तो वह नहीं मिल रही थी । फिर चारों तरफ टूटने के बाद तालाब के अंदर उसका कपड़ा तैरता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद परिजनों को संदेह हुआ फिर तालाब में जब लोग अंदर घुसे तो शव मिला । इसकी जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। मृतक रीता देवी के चार छोटे-छोटे बच्चे पहले से भी हैं । इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम फैल गया है और बच्चों की हालत रोते रोते काफी खराब हो गई है ।