रेडियो रिमझिम 90.4 गोपालगंज, बिहार में नई दिल्ली की गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) स्मार्ट के सहयोग से “सेहत सही, लाभ कई” कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य जागरूकता का एक अनूठा अभियान चला रहा है। यह कार्यक्रम गोपालगंज जिले के सभी प्रखंडों और पंचायतों में रेडियो के माध्यम और जमीनी स्तर पर लोगों के बीच जाकर जानकारी पहुंचाया जा रहा है। कहानियों, एपिसोड्स और नाटकों के जरिए स्वास्थ्य संबंधी जानकारी का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिसे स्थानीय लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
रेडियो रिमझिम की टीम को इस अभियान में गैर सरकारी संगठन अयोध्या लाल कल्याण निकेतन, मां शारदा फाउंडेशन, , शिक्षामित्र, जीविका बहनें, स्वयं सहायता समूह, छात्र नेता, जनप्रतिनिधि और स्थानीय धर्मगुरुओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य प्रशासन भी इस पहल में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है। रेडियो रिमझिम के कार्यकर्ता और स्वयंसेवक विभिन्न जागरूकता नारे के साथ टीबी मुक्त भारत अभियान, फाइलेरिया बचाओ अभियान, टीकाकरण, एड्स और कैंसर जैसी बीमारियों के बारे में जागरूकता फैला रहे हैं।
स्वास्थ्य जागरूकता में दिखा असर
इस अभियान का परिणाम साफ दिखाई दे रहा है। गोपालगंज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पहले से कहीं ज्यादा बढ़ी है। सदर अस्पताल और उप स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। जो लोग पहले अपनी बीमारियों को नजरअंदाज करते थे, वे अब सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, निःशुल्क दवाएं ले रहे हैं और आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं।
जिला टीबी पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार और जिला फाइलेरिया पदाधिकारी डॉ. सुषमा शरण ने रेडियो रिमझिम की टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान गोपालगंज जैसे सुदूर जिले में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में मील का पत्थर साबित हुआ है। उन्होंने एनजीओ स्मार्ट और उनकी प्रबंधक श्रीमती अर्चना कपूर को भी धन्यवाद दिया, जिनके सहयोग से यह पहल संभव हुई।
रेडियो की पहुंच ने किया कमाल
गोपालगंज में साक्षरता दर कम होने के कारण ज्यादातर लोग रेडियो सुनना पसंद करते हैं। रेडियो रिमझिम के मुख्य प्रबंधक कृपा शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी टीम को जीविका प्रबंधक प्रियंका गुप्ता सहित कई स्थानीय संगठनों का सहयोग मिल रहा है। स्मार्ट संस्था के प्रतिनिधि समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करते हैं, लोगों से फीडबैक लेते हैं और उसे संस्था तक पहुंचाते हैं।

विश्व स्वास्थ्य दिवस की तैयारी
रेडियो रिमझिम ने 7 अप्रैल 2025 को विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर बड़े आयोजन की योजना बनाई है। इस दिन जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं, महाविद्यालय के प्रोफेसरों और प्रशासनिक अधिकारियों की आवाज को रेडियो के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। साथ ही, लोगों से फीडबैक लेकर कमियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
बीमारियों को लेकर बदली सोच
इस अभियान का एक बड़ा प्रभाव यह देखने को मिला है कि पहले कुष्ठ रोग और टीबी जैसे मरीज दवा लेते वक्त अपना चेहरा छिपाते थे, लेकिन अब वे इसे सामान्य बीमारी की तरह स्वीकार कर इलाज ले रहे हैं। रेडियो रिमझिम इसे अपनी बड़ी उपलब्धि मान रहा है। सरकारी अस्पतालों में दवा आपूर्ति भी लगातार जारी है। महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, नेहरू युवा केंद्र, ग्रामीण व्यवसायी और गैर सरकारी संगठन भी इस जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
जिला प्रशासन और मीडिया का सहयोग
जिला प्रशासन के साथ-साथ जिला पत्रकार संघ और मीडियाकर्मी भी इस अभियान को समर्थन दे रहे हैं। रेडियो रिमझिम इसे एक आंदोलन के रूप में देख रहा है और जमीन से लेकर प्रसारण तक स्वास्थ्य जागरूकता को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या के निदान के लिए अब वे गोपालगंज सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं और इस पहल की खूब सराहना कर रहे हैं।