15 दिसंबर से शुरू होने वाली आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा को रेलवे भर्ती बोर्ड ने अहम नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन में आरआरबी ने घोषणा की है कि एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के उम्मीदवार 21 सितंबर से अपना एप्लीकेशन स्टेस चेक कर पाएंगे। ऑनलाइन एप्लीकेशन की स्क्रूटिनी पूरी हो चुकी है। उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन स्टेटस संबंधित आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर 21 सितंबर से 30 सितंबर तक चेक कर सकेंगे।
रेलवे ने कहा है कि संबंधित आरआरबी की वेबसाइट पर एनटीपीसी एप्लीकेशन स्टेटस का लिंक एक्टिव होगा जिस पर क्लिक करके उम्मीदवार अपने आवेदन के स्वीकार या खारिज होने की जानकारी हासिल कर सकेंगे। उम्मीदवारों अपना एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर स्टेटस चेक कर सकेंगे। जिन उम्मीदवारों की एप्लीकेशन रिजेक्ट हो गई हैए उन्हें एसएमएस और ईमेल से इसकी सूचना दी जाएगी।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने अहम नोटिफिकेशन किया जारी।
Published: