पंचदेवरी- खाद्य सुरक्षा अधिनियम भारत सरकार के तहत राशन लेने वाले सभी उपभोक्ताओं को अब अपना ई-केवाइसी कराना होगा , जो भी उपभोक्ता अपना ई-केवाइसी नहीं कराएंगे, उनका राशन कार्ड से नाम काट दिया जाएगा और राशन के लाभ से वंचित हो जाएंगे। पंचदेवरी में लगभग पन्द्रह हजार से अधिक राशन कार्डधारी हैं। इसमें अभी तक लगभग 35 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ताओं ने अपना ई-केवाइसी करा लिया है। हालांकि राशन लेने वाले उपभोक्ता को इसके लिए जागरूक करने की जिम्मेदारी सम्बंधित डीलर को पत्र के माध्यम से दी गई है। प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि प्रखण्ड के सभी राशन कार्डधारी यथाशीघ्र ई-केवाईसी करा लें। डीलर एसोसिएशन के प्रखण्ड अध्यक्ष बैरिस्टर राय ने बताया कि ई-केवाइसी नहीं होने से उपभोक्ता का नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा । खाद्य आपूर्ति विभाग के निर्देशानुसार पंचदेवरी के सभी राशन कार्डधारी को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि ई – केवाईसी कार्य पंचदेवरी के सभी संबंधित 49 डीलरों के यहां निशुल्क रूप से प्रत्येक कार्यदिवस को सुबह से शाम तक किया जा रहा है , सभी उपभोक्ता तथाशीघ्र ई – केवाईसी तत्काल करा ले , ताकि उनको हर माह बिना रोक टोक के राशन उपलब्ध कराया जा सके !!