मुकेश साहनी के पिता की हत्या पर राजद का आक्रोश।

Published:

गोपालगंज। बिहार में डबल इंजन की सरकार का इकबाल खत्म हो गया है तथा यहाँ अपराधियों की समानांतर सरकार चल रही है। वीआईपी संरक्षक मुकेश साहनी के पिता की निर्मम हत्या इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।
उक्त बातें राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष तथा राजद के वरिष्ठ नेता रेयाजुल हक राजू ने आज कही।
श्री राजू ने कहा कि बिहार में प्रत्येक दिन अपराधियों का नंगा नाच जारी है और सरकार आंख बंद कर अपराधियों के सामने नतमस्तक है।
उन्होंने कहा कि मुकेश साहनी के पिता की हत्या की निष्पक्ष जांच कर यथाशीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी नही हुई तो राजद पूरे बिहार में एक बड़ा आंदोलन करेगा।
राजद के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने मुकेश साहनी के पिता की निर्मम हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अपराध को रोक पाने में सरकार पूरी तरह विफल है तथा अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है।
श्री सिंह ने कहा कि एक पूर्व मंत्री और लोकप्रिय नेता के पिता की हत्या के बाद डबल इंजन के लोगों को सरकार में रहने का अधिकार नही है, उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिये।
राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने कहा कि यह हत्या बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है जिसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है।
उन्होंने कहा की जब बिहार में नेताओं के परिवार की ये हालत है तो इसका मतलब साफ है कि आम आदमी ईश्वर की दया पर निर्भर है।

Related articles

Recent articles

spot_img