बढ़ते महंगाई के खिलाफ राजद का जिले भर में प्रदर्शन

Published:

गोपालगंज। देश मे बढ़ती महंगाई और पेट्रोल डीजल के कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ राजद ने आज जिले के सभी प्रखंडों में रोषपूर्ण प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया।राजद द्वारा आहूत विरोध प्रदर्शन के दौरान फुलवरिया प्रखंड में राजद अध्यक्ष व हथुआ विधायक राजेश सिंह कुशवाहा तथा बैकुंठपुर प्रखंड में विधायक प्रेमशंकर यादव भी मौजूद रहे।उक्त आशय की जानकारी देते हुए राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने बताया कि बढ़ती महंगाई ने आम जनता का जीना मुहाल कर दिया है, केंद्र व राज्य सरकार को जनता की तनिक भी चिंता नही है।उन्होंने कहा कि आज जिले के सभी प्रखंडों में विरोध प्रदर्शन हुए हैं। 19 जुलाई को जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन होगा। जिसमे जिला संगठन प्रभारी मंज़ूर आलम खान,पार्टी के सभी विधायक पूर्व विधायक व वरीय नेता शामिल होंगे।

Related articles

Recent articles

spot_img