गोपालगंज।। कुचायकोट थाना क्षेत्र के शिवराजपुर के पास सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई तो वहीं अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर किया गया है इस घटना में मृतक की पहचान प्रमोद यादव के रूप में की गई है और घायल रमेश यादव व बाबू नंद यादव शामिल है जिनको गोरखपुर रेफर कर दिया गया है ।
ये तीनो एक ही बाइक पर सवार होकर मशानथाना गांव से गिद्हा गांव बरात में शामिल होने जा रहे थे, तभी यह घटना शिवराज पुर के पास हो गई । जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना गुरुवार की रात में हुई है इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और सदर अस्पताल में काफी संख्या में मृतक तथा घायल के परिजन पहुंच गए । हालांकि पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।