थावे जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी ने चलाया जांच अभियान

Published:

पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन पर स्वतंत्रता दिवस को लेकर आरपीएफ और जीआरपी द्वारा संयुक्त जांच अभियान रविवार को चलाया गया। प्लेटफॉर्म नंबर एक, दो और तीन के साथ ही फूट ओवर ब्रिज, सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री प्रतीक्षालय तथा गाड़ी संख्या 05163, 05165, 05122, 05036,18181 में विस्फोटक, ज्वलनशील, नगदी आदि की सघन जांच की गई। जांच के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति, विस्फोटक पदार्थ आदि नही मिला । जांच अभियान के बाद स्टेशन परिसर में ऑटो चालक और स्टेशन वेंडरों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सभी ऑटो चालक और वेंडरों से बताया गया की स्टेशन , प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, तथा रेल गाड़ियों में किसी भी प्रकार की विस्फोटक , ज्वलनशील पदार्थ, संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के मिलने पर सबसे पहले आरपीएफ और जीआरपी को सूचित करेंगे ।मौके पर पर आरपीएफ निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप,रेल थानाध्यक्ष अशोक सिंह,स्टेशन अधीक्षक योगेन्द्र सिंह और टीटीई संजय कुमार पांडेय सहित आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौजूद थे।

Related articles

Recent articles

spot_img