2.50 रुपये सेकंड और 9000 रुपये प्रति घंटे ऑक्सिजन देने वाला डॉक्टर डीएम के निर्देश पर गिरफ्तार

Published:

भोरे । गोपालगंज जिले के भोरे प्रखण्ड के एक डॉक्टर का मरीज के परिजन से बात करते हुये एक औडियो सोश्ल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमे डॉक्टर जो भोरे मे एक निजी क्लीनिक चलता है वो 150 रुपये प्रति मिनट से चढाये गए ऑक्सिजन का पैसा मांगता सुना जा रहा है । मरीज को एक घंटे के ऑक्सिजन चढ़ाने के एवज में नौ हजार रुपये का बिल बनाया था।

गुरुवार की सुबह डॉक्टर और मरीज के परिजन का ऑडियो बातचीत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसमे डॉक्टर को जब परिजनो ने कहा कि आप पैसा ज्यादा बता रहा है मै सीओ से बात करूंगा, जवाब मे डॉक्टर कहता है सीओ क्या डीएम से कर दो कोई डर नहीं ।

सोशल मीडिया से ही इस बात की जानकारी जिलापदधिकारी गोपालगंज डॉ॰ नवल किशोर चौधरी को हुई। उन्होंने तुरंत डॉक्टर को गिरफ्तार करने का आदेश दिया जिसके बाद खजुरहा स्थित क्लीनिक से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस डॉक्टर का नाम दिनेश कुमार बताया जा रहा है जिसे भोरे पुलिस ने खजुरहा मिश्र से गिरफ्तार किया है। फिलहाल इस डॉक्टर से पूछताछ हो रही है।

Related articles

Recent articles

spot_img