ग्रामीण चिकित्सक सेवा देने को तैयार, निर्णय जिला प्रशासन पर निर्भर

Published:

गोपालगंज ।।बिहार ग्रामीण चिकित्सक मंच की बैठक मैं जूम मीटिंग के माध्यम से 266 सदस्यों ने हिस्सा लिया जिसमें बिहार ग्रामीण चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ मिथिलेश कुमार चौबे ने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा की कोरोना की इस महामारी में अगर सरकार हमें सेवा देने के लिए अनुबंधित करें तो हम लोग सरकार का काफी सहयोग करते हुए आम जनता को इस भीषण महामारी में काफी राहत दे सकते हैं । गोपालगंज के जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश तिवारी ने भी कहां कि हम जिला पदाधिकारी से तथा गोपालगंज के सिविल सर्जन से इस बात की मांग करते हैं कि हमारे सदस्य जो काफी अनुभवी हैं और ट्रेंड हैं । इनकी सेवा लेकर गोपालगंज के सरकारी अस्पतालों पर बढ़ रहे दबाव को कम किया जा सकता है । इसके लिए सभी सदस्य सेवा देने के लिए तैयार हैं, अगर जिला प्रशासन चाहे तो हमारी सेवा ले कर लोगों को लाभ पहुंचा सकती है।

Related articles

Recent articles

spot_img