गोपालगंज – सप्ताह भर से लगातार हो रही बारीश और पिछले दिनों वाल्मीकिनगर बेराज से लगभग पौने चार लाख क्युसेक पानी छोडे़ जाने के बाद गंडक नदी के सारण तटबंध पर बढा़ खतरा अब टलता हुआ नजर आ रहा है | सदर अंचल के तटबंधों की निगरानी में दिन रात लगे सदर सीओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि गंडक का जलस्तर अब कम होने लगा है | बांध पर कहीं भी रेनकट, रैटहोल, दरार या रिसाव नहीं है तथा तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित हैं | अंचलाधिकारी ने बताया कि रामनगर और मंगुरहा ढाला के सामने गंडक का जलस्तर काफी तेजी से कम हो रहा है, उम्मीद जताया कि जल्द सामान्य हालात हो जाने चाहिए |