लॉकडाउन को लेकर सरकार के विरोध मे उतरे सैकड़ो किन्नर

Published:

गोपालगंज।। जिले के बरौली शहर में शुक्रवार को किन्नरों ने सैकड़ों की संख्या में किन्नर सड़क पर उतर गए और अपने अंदाज में सरकार का विरोध करते हुए कहा कि हम लोग शादी-ब्याह के सीजन में नाच गाकर लोगों से बख्शीश लेते हैं और उसी से हमारी जीविका चलती है परंतु सरकार द्वारा पिछली बार भी लगन के समय लॉकडाउन लगा दिया गया और इस बार भी वही किया गया है आखिर सभी चीजें 11:00 बजे तक खुल रही हैं सिर्फ हम लोगों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों पर ही सख्ती के साथ कार्रवाई हो रही है आखिर हम लोगों का घर कैसे चलेगा। आज हम लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं हमारी कोई नहीं सुनता है हमारे लिए सरकार की कोई योजना भी नहीं है, सरकार हम लोगों के साथ अन्याय कर रही है । हम लोग जाएं तो कहां जाएं ।

किन्नरों ने सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया इस दौरान कई किन्नरों ने अश्लील प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन और सरकार का जबरदस्त विरोध किया। बताते चलें कि कल मीरगंज ने भी किन्नरों ने प्रदर्शन किया था और वहां पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ था । जिसके बाद आज बरौली में भी किन्नरों ने विरोध प्रदर्शन किया।

Related articles

Recent articles

spot_img