भोरे: भोरे थाना परिसर मे शनिवार को जमीनी विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें दो नये और पांच पुराने मामलों की सुनवाई की गयी. थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह और सीआई धनंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस जनता दरबार में जमीनी विवाद से जुड़ मामले सामने आये. जिसमें से एक मामले का ऑन द स्पॉट निबटारा कर दिया. बता दें कि सीओ जितेंद्र कुमार सिंह का तबादला हो जाने और नये सीओ के योगदान नहीं करने के कारण जनता दरबार में अंचल कार्यालय की तरफ से सीआई धनंजय कुमार सिंह शामिल हुए थे.