शर्मनाक : दहेज में पैसे नहीं देने पर गर्भवती बहू से मारपीट कर घर से निकाला

Published:

भोरे। पांच लाख रुपए दहेज नहीं मिलने पर ससुराल वालों गर्भवती बहू के पेट पर लात से मार कर उसका गर्भपात करा दिया। इसके बाद उसे घर से निकाल दिया। मामले को लेकर थाने में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि थाने के बड़हरा गांव के पंकज गुप्ता की शादी 11 दिसंबर 2020 को हुई थी। उनकी पत्नी कविता देवी ने प्राथमिकी में कहा है कि शादी के कुछ माह बाद से ही ससुराल वाले पति की नौकरी में पांच लाख रुपए लगने की बात कहते हुए रुपयों की मांग करने लगे। इसी बीच अप्रैल माह में वह गर्भवती भी हो गयी। लेकिन जब कविता के ससुराल वाले पैसों की व्यवस्था नहीं कर सके,तब ससुराल वालों ने पेट पर लात मार कर उसका गर्भपात करा दिया और उसे घर से निकाल दिया। मामले में पति पंकज गुप्ता, ससुर श्रीकृष्ण गुप्ता, सास पूनम देवी, देवर व ननद सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

दहेज में पैसे नहीं देने पर गर्भवती बहू को घर से निकाला

Related articles

Recent articles

spot_img