शिक्षक से मारपीट के बाद छीना सोने का चेन!

Published:

कटेया थाना क्षेत्र के मलपुरा निवासी अखिलेश्वर पांडेय ने बनरहां निवासी ध्रुपदेव मांझी सहित 5 लोगों के खिलाफ मारपीट कर घायल करने एवं गले से सोने की चेन छिनने का आरोप लगाते हुए थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है।
पीड़ित ने दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि रविवार की शाम बनरहां से पढ़ा कर अपने घर की तरफ वापस आ रहा था।तभी उसी गांव के ध्रुपदेव मांझी बात करने के लिए इशारा किए और बीच रास्ते में मेरी गाड़ी रोक कर मेरे सीने पर मुक्का से प्रहार कर दिए।अभी कुछ सोचता तभी आकाश मांझी मेरे गाड़ी में जोर से धक्का मारे, जिससे मैं दूर जाकर गिर गया। अभी मैं उठने की कोशिश कर रहा था,तभी उक्त लोग लोहे की रॉड एवं लात मुक्का से हमला कर घायल कर दिए। साथ ही मेरे गले से सोने की चेन छीन लिए। जिसकी कीमत लगभग 80 हजार है। मुझे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कटेया लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया।
वहीं पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।

Related articles

Recent articles

spot_img