सिधवलिया। थाना क्षेत्र के हलुआर तिवारी टोला में क्रिकेट खेलने से उपजे विवाद में जम कर हुई मारपीट चार व्यक्ति घायल हो गए।इस मामले में घायल चन्द्रिका महतो के बयान पर 12 नामजद और दस अज्ञात के विरुद्ध जानलेवा हमला कर घायल करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।जिसमे पप्पू यादव,चन्दन यादव,सोनू यादव,रामबाबू यादव,सतेंदर यादव,रितेश यादव,विजें दर यादव,राहुल यादव,बट्टू यादव,मुकुल महतो,कर्ण महतो,रबी महतो सहित 12 नामजद और दस अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराई गई है।