सिधवालिया: कोरोना टीकाकेंद्र उमड़ रही भीड़, बिना रजिस्ट्रेशन कराये भी पहुँच रहे युवा

Published:

सिधवलिया बाजार में उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में बनाये गए कोरोना टीकाकरण केंद्र पर टीका लेने वालों की भीड़ उमड़ रही है। सिधवलिया में यह एकलौता टीकाकरण केंद्र है जहां पर अठारह वर्ष के अधिक उम्र के लोगो का कोरोना टीका लग रहा है। जिस कारण यहां सुबह से ही भीड़ लग जा रही है। बिना रजिस्टेशन कराये टीकाकरण केंद्र पर पहुचने वाले लोग भी टीका से वंचित हो रहे है। टीकाकरण में शामिल चिकित्सक डॉ अभिजीत ने बताया कि सिधवलिया बाजार में बनाये गए टीकाकरण केंद्र पर 150 लोगो को कोरोना का टीका लगाया गया जबकि महम्मदपुर में पैतालीस प्लस उम्र के 70 लोगो को कोरोना का टीका लगाया गया। साथ ही सभी से रजिस्ट्रेशन करा के ही केंद्र पर पहुँचने की अपील की ।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में लगाये गए जांच कैम्प के तहत 81 कोरोना संदिग्ध लोगों का सैम्पल लिया गया।चिकित्सा प्रभारी मनवर आलम ने बताया कि सभी सैम्पल आरटीपीसीआर जांच के लिए पटना भेजा गया है जिसका जांच रिपोर्ट तीसरे दिन आने की उम्मीद है।

Related articles

Recent articles

spot_img