राजद प्रदेश महासचिव ने की बिहार में सम्पूर्ण लॉकडाउन की मांग

Published:

गोपालगंज। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजद ने पूरे बिहार में सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाने की मांग की है।
राजद के प्रदेश महासचिव व पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू ने आज मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर चिंता व्यक्त करते हुए लॉक डाउन लगाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चैन को तोड़ बिना इस महामारी पर काबू नही पाया जा सकता है।
श्री राजू ने अपने लिखे पत्र में केंद्र सरकार पर बिहार के साथ दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना महामारी में केंद्र से जो सहयोग मिलना चाहिए वो नही मिल पा रहा है, बिहार से छोटे-छोटे राज्यों को यहां से ज्यादा सहायता केंद्र से प्राप्त हो रहा है।
श्री राजू ने कोरोना को लेकर राज्य सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि इस महामारी को लेकर डबल इंजन की सरकार सजग नही है जिसका नतीजा है कि राज्य के संक्रमित लोग ऑक्सीजन और बेड के लिए दर दर भटकने को मजबूर हैं।
श्री राजू ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बिहार के सभी जिलों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन, बेड, एम्बुलेंस व दवा उपलब्ध कराने, जिले के प्रत्येक गांव मुहल्लों को सेनेटाइज करने, कोरोना की जांच बढ़ाने, मास्क साबुन का वितरण करने, कोरोना के कारण अपनी नौकरी गवां बैठे प्रवासी मजदूर भाइयों को रोजगार मुहैया कराने, सभी निजी विद्यालयों के दो साल का फीस मांफ करने तथा निजी स्कूल संचालकों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है।

पत्र :

No photo description available.
No photo description available.

Related articles

Recent articles

spot_img