थावे प्रखंड के एकडेरवा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मकतब बगहा सैदा में एजेंसी के द्वारा छात्र छात्राओ को बासी खाना देने पर उग्र छात्राओ ने जमकर हंगामा किया।तथा सभी खाना को गढ़े में फेक दिया गया।मिड-डे मील के बासी भोजन लेकर स्कूल के 124 छात्र छात्राएं भूखे रहे।तथा नाराज छात्रों ने खाने से इंकार कर दिया।थावे प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मकतब बगहा सैदा के छात्र छात्राओं ने एजेंसी की ओर से बच्चों को बासी खिचड़ी देने का आरोप लगाया है।वही प्रधानाध्यापक निलेश सिंह ने बताया की ऐसे कई बार हुआ है।जिसको लेकर बार बार हिदायत देने के बाद भी बासी खाना एजेंसी के द्वारा आपूर्ति की जाती है।उन्होंने बताया कि इसकी जानाकारी शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है। वही इस मामले को लेकर प्रखंड एमडीम प्रभारी पूजा कुमारी ने बताया की सूचना मिलने पर मिड मिल का भोजन का जांच कराया गया।खिचड़ी बासी पाई गई। जिसको लेकर वरीय पदाधिकारी को एजेंसी पर करवाई हेतु सूचना दी गई है।