बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार होने हैं इसकी शुरुआत हो गई है अगले सत्र से बिहार में इंटर तक के छात्रों को मुक्त किताबें दी जाएगी ताकि सतत शिक्षा हर छात्र तक पहुंच सके उक्त बातें बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने भोरे प्रखंड कार्यालय में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कही उन्होंने कहा की बिहार के बजट का एक बड़ा हिस्सा शिक्षा विभाग का है क्योंकि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाड़ेगा उन्होंने आगे कहा कि भोरे स्थित बीपीएस कॉलेज में अगले सत्र से साइंस की पढ़ाई शुरू हो जाएगी यह प्रक्रिया भी जल्दी शुरू हो जाएगी इसके अलावे उन्होंने कहा कि जल्द ही छात्रों के आधार सेटिंग का कार्य कराया जाएगा ताकि सरकारी स्कूल में नामांकन करा कर प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करने वाले छात्रों पर रोक लगा सके आधार सीडिंग के कार्य पूरा हो जाने के बाद एमडीएम और उपस्थिति पंजी के खेल पर रोक लग जाएगी और शिक्षा सेवकों को लेकर कहा कि नीचे के स्तर पर उनकी अहम भूमिका है सरकार उन पर ध्यान दे रही है तो उन्हें भी बच्चों पर ध्यान देना होगा
दीप प्रज्वलं कर मंत्री ने किया उद्घाटन
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने जन संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर किया इसके बाद मौके पर मौजूद वीडियो दिनेश कुमार सिंह सी ओ अनुभव राय बीइओ लखेंद्र दास शाहिद इमाम सरकारी विभाग के लोगों ने बड़ी-बड़ी से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लोगों को दी इसके अलावे यह भी बताया कि इन योजनाओं में कितना लक्ष्य उनके विभाग ने प्राप्त कर लिया है इस दौरान सबसे ज्यादा जो शिकायतें आई वह राशन कार्ड से जुड़ी थी इसके अलावे नल जल और स्वच्छता को लेकर भी लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई
मंत्री ने सुनी लोगों की फरियाद
मंत्री सुनील कुमार के जन संवाद कार्यक्रम को लेकर प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में तैयारी की गई थी मंत्री से मिलने और अपनी शिकायत करने के लिए बड़ी संख्या में फरियादी भोरे प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे जहां लोगों से मिलकर मंत्री सुनील कुमार ने न सिर्फ उनके आवेदन को स्वीकार किया बल्कि जिन संबंधित विभाग में उन आवेदनों को भेज भी दिया गया ताकि उनके शिकायतों का निवारण हो सके उन्होंने सी ओ अनुभव राय को दाखिल खारिज के मामले में सुधार करने की बात भी कहे कार्यक्रम में मंच का संचालन शिक्षक दुर्गेश्वर नाथ तिवारी ने किया तो वही मौके पर प्रमुख राजेश राम उप प्रमुख दीपू मिश्रा जदयू प्रखंड अध्यक्ष बिंदा सिंह अस्पताल के प्रभारी डॉ रिशु कुमार सिंह विजय कुमार तिवारी पूर्व मुखिया जितेंद्र नाथ तिवारी समाजसेवी शत्रुघ्न गुप्ता कुंज बिहारी मिश्रा चंदन यादव आदि लोग मौजूद थे