गोपालगंज | जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने आज स्वास्थ्य कर्मियों पर हो रहे हमले तथा उनके दुर्व्यवहार पर घोर चिंता व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से अपील की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए क्योंकि इस वक्त सारे धर्म स्थल बंद हैं परंतु धरती के भगवान डॉक्टरों के द्वारा लगातार मानव सेवा की जा रही है और ऐसे लोगों पर अगर हमले होते हैं तो यह बर्दाश्त करने के योग्य नहीं है क्योंकि डॉक्टर अपनी जान की परवाह किए बगैर आज लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं।
श्री पटेल ने गोपालगंज वासियों से अपील की है कि सभी लोग स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान करें क्योंकि लगातार दिन रात लोगों की सेवा में लगे हुए स्वास्थ्य कर्मी पुलिसकर्मी और मीडिया कर्मी अब थकने लगे हैं इन सभी लोगों का सम्मान करें और इनका आत्मबल बढ़ाने का प्रयास करें ताकि ये लोगों की जान बचा सके। वरना कोरोना के वजह से महाप्रलय आ जाएगा।
इसके साथ ही प्रमोद कुमार पटेल ने रिटायर्ड डीएसपी जफर जावेद खान के निधन पर शोक व्यक्त किया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है और वहीं जदयू के विधान परिषद सदस्य तनवीर अख्तर के निधन पर भी प्रमोद कुमार पटेल ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया है और शोक प्रकट किया है।