गोपालगंज | कुचायकोट थाना क्षेत्र के बघउच गाँव में आई एक बारात में शामिल होने आई बारातियों से भरी एक बोलेरो वापसी के समय गंडक नहर में जा गिरी जिसमें सवार लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जबकि एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत ईलाज के दौरान हो गई | बताते चलें कि उतरप्रदेश से एक बारात गत रात बघउच गाँव में आई थी | विवाह की कुछ रस्मों को संपन्न कर खाना खाने के बाद बारात के कुछ लोग एक बोलेरो मे भरकर वापस जा रहे थे | रात के करीब बारह बजे गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर के सामने सायफन में बोलेरो जा गिरी | बोलेरो में सवार सभी लोग बूरी तरह से जख्मी हो गये जिसमें से एक 12 वर्षीय बच्चे ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया |