जिलाधिकारी ने की गोपालगंजवासियों से अपील, नियम पालन कराने डीएम-एसपी उतरे सड़क पर

Published:

गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने आज प्रेस वार्ता करते हुए गोपालगंज वासियों से अपील की और कहा कि इस लक डाउन के गाइडलाइंस का सभी लोग अक्षरसः पालन करें और सभी लोग अपने घरों में रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा किसी भी व्यक्ति को यदि कोई भी तकलीफ हो रही है तो वह तुरंत चिकित्सकों से संपर्क करें अस्पतालों में जाए और अपना इलाज कराएं तथा हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करें ताकि यह महामारी दूसरों तक नहीं फैले कोरोना जैसी इस आपदा को रोकने के लिए सभी लोक प्रशासन की मदद करें सुरक्षाकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान करें क्योंकि यह लोग इस आपदा की घड़ी में अपने जान को हथेली पर लेकर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं इस अवसर पर पुलिस कप्तान आनंद कुमार भी मौजूद रहे और उन्होंने भी प्रेस वार्ता करते हुए लोगों से शांति के साथ लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की और कहा कि शादी ब्याह जैसे कार्यक्रमों में लोग नहीं जावे वही सबसे अच्छी बात है उपस्थिति काफी कम रहे और जितने कम से कम संख्या में लोग समारोह को संपन्न करें वही सबसे ज्यादा अच्छा है वैसे अधिकतम 50 लोगों की अनुमति प्रशासन द्वारा शादी ब्याह में दी गई है वहीं अंतिम संस्कार में भी 20 से ज्यादा लोग नहीं शामिल हो सकेंगे दोनों अधिकारियों ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन का सहयोग करें ताकि जल्द से जल्द कोरोना जैसी महामारी पर कंट्रोल किया जा सके।

लॉक डाउन का पालन कराने के लिए डीएम और एसपी उतरे सड़कों पर।

गोपालगंज ।शहर के घोष मोड़ के पास डीएम व एसपी लॉक डाउन का पालन कराने के लिए सड़क पर उतर गए इस दौरान बेवजह सड़क पर घूम रहे लोगों को फटकार लगाई और दवा लाने के निकले दर्जनों बाइक चालको का दवाईया का पर्चा चेक किया वहीं डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि 15 मई तक लॉकडाउन लगा है और लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है साथ ही इसकी जांच करने के लिए डीएम एसपी सड़क पर उतरे और शहर का चक्कर लगाया

Related articles

Recent articles

spot_img