कुचायकोट | जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी और पुलिस कप्तान आनंद कुमार ने आज कुचायकोट प्रखंड के जलालपुर क्षेत्र में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया और इस दौरान उन्होंने उपस्थित कर्मियों और पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि-
-कोरोना संक्रमित मरीजो के पहचान के लिए जरुरी है की हम सब अपने आसूचना तंत्र को बेहतर करे ताकि आसानी से मरीज की स्थिति खराब होने से पहले उसका उपचार हो सके, इसके लिए वार्ड स्तर पर आसूचना को मजबूत करना होगा जिसमें वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव, सहायिका और सेविका, संबंधित डीलर & विकासमित्र की एक टीम बनाकर उसका प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी द्वारा सतत मॉनिटरिंग करते रहना होगा, इससे आसानी से सुचना संकलन होता रहेगा l
-प्रॉपर तरीके से माइकिंग कराते रहना होगा, जिसमे उस एरिया में कितना कोरोना पॉजिटिव है उनका अधतन जानकारी स्थानीय लोगों को देते रहना होगा, साथ ही माइकिंग के दौरान यह भी लोगो को बताना होगा की वैक्सीन ही कोरोना का प्रभावी उपचार है, इससे वैक्सीन के प्रति लोगो को सही जानकारी होंगी और वैक्सीन लगाने के प्रति लोगो में उत्साह भी बढ़ेगा l
-जो लोग कोरोना से ठीक हो चुके है उनके दुबारा संक्रमण होने का चांस लगभग शून्य है, ऐसे में उनलोगो की मदद स्वैच्छिक रूप से अपने टीम में लिया जा सकता है l
लगातार जिला प्रशासन डॉ॰ नवल किशोर की अगुआई मे कोविड19 के खिलाफ मुस्तैदी मे लड़ता दिख रहा है ।