आमजनों के स्वास्थ्य जागरूकता के लिए रेडियो रिमझिम पर चलाया जा रहा कार्यक्रम स्वास्थ्य बाण

Published:

गोपालगंज । बिहार का एकमात्र राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सामुदायिक रेडियो स्टेशन रेडियो रिमझिम गोपालगंज पर आमजनों के स्वास्थ्य को लेकर खासकर – पोषण, टीबी और कोविड19 को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य बाण कार्यक्रम की शुरुवात पिछ्ले सप्ताह से कर दी गई है । गोपालगंज जिले के लोगों के लिए रेडियो रिमझिम स्वास्थ्य के प्रति लगातार जागरूकता अभियान चलाते आया है। इस बार स्मार्ट संस्था नई दिल्ली के साथ एक बार फिर रेडियो रिमझिम जुड़कर 32 हफ्ते के लिए “स्वास्थ्य बाण” नाम का एक अभियान शुरू किया है ।

रेडियो रिमझिम के कार्यक्रम प्रबंधक अफसर अली ने बताया कि 32 हफ्तों के इस स्वास्थ्य मुहिम में रेडियो रिमझिम सिर्फ रेडियो के जरिए ही नहीं बल्कि आमजनों के बीच जाकर जागरूकता कार्यक्रम करेगा । जच्चा–बच्चा के स्वास्थ और पोषण को लेकर जिले में अभी भी जागरूकता की जरूरत है जिसे रेडियो रिमझिम कर रहा है । साथ ही टी. बी. रोग के बारे में जानकारी दी जा रही है और कुछ मिथक बातें जो है उसे भी तोड़ना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है । आगे उन्होंने बताया कि पोषण, टी बी के साथ साथ कोविड अनुरूप व्यवहार और वैक्सीन पर डीलाई लोग ना करे ऐसी बातें कार्यक्रम और रेडियो पर अन्य कार्यक्रमों में लगातार बताई जा रही है । अब तक काफी लोग इस कार्यक्रम से जुड़े है और अपना प्रतिक्रिया कार्यक्रम को सुनकर दे रहे है ।

रेडियो रिमझिम के प्रबंध निदेशक कृपा शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि स्थानीय स्तर पर पंचायत प्रतिनिधि, जीविका बहने, स्वयं सहायता समूह की बहनें, आशा दीदी, जिले के चिकित्सक और सरकारी अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी भी इस कार्यक्रम का सहयोग कर रहे हैं। इस अभियान की शुरुवात 09 मई से की गई है । वही कार्यक्रम का पहला भाग का प्रसारण 14 मई को किया गया । कार्यक्रम हर सप्ताह शनिवार को सुबह 07:20 से प्रसारित किया जा रहा और सोमवार को रात 07:45 से पुनः प्रसारित किया जा रहा है । कार्यक्रम को रेडियो रिमझिम 90.4 एफ़एम और रेडियो रिमझिम के मोबाईल ऐप के जरिए सुना जा सकता है ।

Related articles

Recent articles

spot_img