प्रख्यात चिकित्सक ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी खुद को जिंदा होने की सबूत

Published:

गोपालगंज। शहर के प्रख्यात चिकित्सक शम्भु नाथ सिंह को सोशल मीडिया के माध्यम से खुद को जीवित होने का सबूत देना पड़ा क्योंकि ऐसी अफवाह उड़ाई गई थी कि डॉ की कोरोना से मौत हो गई। इस खबर को जो भी सुनता वह सन्न रहा जाता।
दरअसल जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। कई लोग काल के गाल में भी समाते जा रहे है चाहे आम हो या खास। ऐसे में कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है जिसमे यह कहा गया है कि जिले के चर्चित प्रख्यात डॉ शम्भूनाथ सिंह की कोरोना के कारण मौत हो गई। इस खबर को जो भी डॉ साहब के चाहने वाले सगे सम्बन्धी, मरीज हर लोग परेशान हो जाते लगातार उनकी फोन की घन्टी बजने शुरू हो गए इसके बाद उन्होंने आज सोशल मीडिया के माध्यम से एक खुद को जिंदा होने की सबूत दिया साथ ही वीडियो में उन्होंने कहा कि किसी ने जान बुझ कर साजिश के तहत मेरे खिलाफ अफवाह फैलाई है कि मैं मर गया हूँ। मैं अपने चाहने वालो को आस्वस्त करता हूँ कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूँ। मुझे किसी प्रकार की कोई परेशानी नही है और अगले तीन तारीख से मेरा क्लिनिक भी खुलेगा। ज्ञातव्य हो कि अधिकवक्ता नगर में निजी नर्सिंग होम चलाकर मरीजो को ईलाज करने वाले जिले चर्चित डॉ शम्भु सिंह लगातार मरीजो का ईलाज करते रहे है। हर कोई इनसे एक बार जरूर अपने बीमारियों का ईलाज कराना चाहता है।

Related articles

Recent articles

spot_img