बाँध मरम्मती में हुए अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Published:

गोपालगंज। सदर प्रखंड के मसान थाना स्थित छरकी बाँध मरमती में अनियमितता का आरोप लगाकर ग्रामीणो ने प्रदर्शन किया। वही जल संसाधन व बाढ़ नियंत्रण के एसडीओ ने कहा कि ग्रामीणों का आरोप बेबुनियाद और गलत है इसमें कोई अनियमितता नही हुई है।


दरअसल गोपालगंज जिला बाढ़ प्रभावित जिला माना जाता है हमेशा ही बाढ़ से लोग बेहाल हुए है। जिसको देख जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ आने के पूर्व बाँध की मरमती का कार्य शुरू कर दिया गया है ताकि बाँध पूरी तरह से मजबूर रहे। लेकिन गई जगह बाँध मरमती में काफी अनियमितता का मामला भी समाने आ रही है। ताजा मामला मसान थाना स्थित छरकी बांध की है। जहां के ग्रामीणों ने बाँध मरमती में घोर अनियमितता का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया साथ ही कम्पनी के खिलाफ नारे बाजी की। ग्रामीणो का कहना है कि बाँध के मरमती में मानक के अनुसार काम नही किया गया है। जहां बोरी में बालू भरना चाहिए वहां मिट्टी भरा गया गया साथ ही पत्थर लगाने के जगह बोरी से बन्ध को बांधा गया है।इतना ही नही बोरी में मिट्टी बांध को काट कर ही डाला जा रहा जिससे बांध और कमजोर हो जाएगा और बाढ़ आने पर बाँध सहन नही कर सकता है।जिससे कई गाँव बाढ़ के चपेट में आ जाएंगे। वही जल संसाधन व बाढ़ नियंत्रण के एसडीओ ओसामा वारसी ने बताया कि बांध मरमती में किसी तरह की कोई गड़बड़ियां नही है। ग्रामीणो का आरोप गलत है।

Related articles

Recent articles

spot_img