गोपालगंज।। नगर थाना से महज कुछ ही दूरी पर एक्सिस बैंक के पीछे डॉ प्रकाश चंद सिन्हा के घर भीषण चोरी में 20 लाख से ज्यादा का कीमती सामान चोरों ने आसानी से चुरा लिया है और रफूचक्कर हो गए । इस मामले में पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि 2:00 से 4:00 के बीच उनके घर की खिड़की तोड़कर चोर आसानी से कमरे में घुस गए और गोदरेज का ताला तोड़कर उसमें रखे लगभग 20 लाख के गहने सहित अन्य कीमती सामान लेकर आसानी से निकल गए । जबकि मात्र 2 महीने पहले भी उनके इसी घर में चोरी हुई थी और उसमें भी मोबाइल तथा नगदी चोरों ने उड़ा लिया था । जिसकी प्राथमिकी डॉक्टर के द्वारा थाने में दर्ज कराई गई थी । उस पर अभी कोई कार्रवाई हुई नहीं, तब तक दूसरी बार फिर हुई भीषण चोरी ने डॉक्टर को काफी आर्थिक क्षति पहुंचाया है ।
इस मामले में भी अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है परंतु सबसे बड़ा सवाल है कि शहर में आए दिन ऐसी चोरियां हो रही है जो साबित करती है कि पुलिस का खौफ बिल्कुल ही अपराधियों के बीच से उठ चुका है। हर हफ्ते चोरी की एक दो बारदात शहर में देखने को मिल रही है जो पुलिस की निष्क्रियता को दर्शाती है।