कुचायकोट | चोरी कर रहे चोरों को गृह स्वामी द्वारा पकड़े जाने पर चोरों ने गोली मार दी । घायल को तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने गोपालगंज तथा वहाँ से गोरखपुर रेफर कर दिया गया । घटना की जानकारी लगते ही पूरे गांव में दहशत का माहौल दौड़ गया ।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर टोला बोकवा गांव में सोमवार की रात चोरों ने संजय यादव के घर में घुसकर चोरी करने लगे । आवाज सुनकर गृह स्वामी संजय यादव तथा उनकी पत्नी ने देखा कि चोर सामान लेकर भाग रहे हैं । तभी संजय यादव ने एक चोर को पकड़ लिया, लेकिन उसके चिल्लाने पर उसका साथी तत्काल बंदूक से फायर कर दिया । इसमें संजय यादव को कंधे में गोली लग गई जिससे वह चोर को छोड़ कर गिर पड़े ।
आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक चोर सामान लेकर फरार हो चुके थे । तत्काल गोपालपुर थाना को घटना की सूचना दी गई । सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष श्रीकृष्ण कुमार पुलिस बल के साथ बोंकवा गांव में पहुंच कर जांच शुरू की । लेकिन सामान नहीं मिल पाया । इधर घायल संजय यादव को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट से रेफर किए जाने के बाद सदर अस्पताल गोपालगंज के चिकित्सकों ने भी गंभीर देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया जहां उनका इलाज चल रहा है । पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।