इस बार 5 लाख 6000 पेड़ लगाने का रखा गया लक्ष्य।

Published:

गोपालगंज।। मनरेगा के तरफ से लगातार विभाग के द्वारा जारी लक्ष को प्राप्त करने के लिए काम किया जा रहा है। गोपालगंज से मनरेगा से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दिलीप पासवान ने बताया कि जिले में जैसे ही बारिश की शुरुआत होगी विभाग के द्वारा इस बार 5 लाख 6000 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वही इस वित्तीय वर्ष में पूरे जिले में 28 लाख 77663 मानव दिवस कार्य का लक्ष्य मनरेगा के तरफ से निर्धारित किया गया था जिसमें अब तक 10 लाख 91815 मानव दिवस कार्य सृजित कर संपन्न करा लिया गया है। और आगे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर कार्य चल रहा है उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में पोखर, तालाब, नहर इत्यादि की सफाई में मनरेगा के मजदूर लगे हुए हैं जिसमें प्रतिदिन 20,000 से अधिक मजदूर जिले में कार्य कर रहे हैं इस बार मनरेगा से जो वृक्षारोपण का कार्य करना है।उसे लेकर सभी 14 प्रखंड से जीविका दीदी के द्वारा तैयार की गई नर्सरी से 586000 पौधा खरीदा जाएगा तो वहीं वन विभाग के तरफ से भी एक लाख पौधे देने की बात कही गई है यह सभी पौधे वृक्षारोपण के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए लगाए जाएंगे।इसकी तैयारी विभाग के तरफ से जोर-शोर से चल रही है।

Related articles

Recent articles

spot_img