430 लीटर शराब के साथ तीन गिरफ्तार।

Published:

गोपालगंज।। अलग-अलग थाना की पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई में तीन शराब तस्कर गिरफ्तार किए गए उनके पास से ₹430 लीटर शराब पकड़ी गई और एक टेंपो तथा एक स्कूटी को पुलिस ने जप्त किया है इस मामले में पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार
विशंभरपुर थाना अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर मलाही टोला के पास पुल में छुपाकर रखे 173 ली0 देशी/विदेशी शराब के साथ उमेश प्रसाद पे0 स्व0 झाखड़ी राम सा0 अहिरौलीदान थाना तरैयासुजान को गिरफ्तार तथा फुलवरिया थाना अंतर्गत इंसाफ चौक बथुआ बाजार के पास से एक स्कूटी के डिक्की एवं बैग में 24 ली0 विदेशी शराब के साथ छोटेलाल पे0 सुरेश खरवार सा0 कंठी छपरा थाना जटहा बाजार दोनों जिला जिला कुशीनगर (उ0प्र0) को गिरफ्तार किया गया। कुचायकोट थाना अंतर्गत पकड़ी से एक टेम्पों में तहखाना बना कर रखा 233 ली0 बंटी बबली देशी शराब के साथ रंजन कुमार पे0 नरेश चौहान सा0 ग्राम बोधाछापर थाना गोपालपुर को गिरफ्तार किया गया।

Related articles

Recent articles

spot_img