गोपालगंज।। राष्ट्रीय जनता दल के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित गुप्ता ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 14 अगस्त को दोपहर के बाद उनके नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है जिसको लेकर युवा काफी उत्साहित है और यह तिरंगा यात्रा पूरे शहर में भ्रमण करती हुई आम जनमानस और सरकार को बाबा साहब अंबेडकर के संविधान की ताकत दिखाएगी उन्होंने बताया कि इस बार 15 अगस्त पर उनके द्वारा कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं जिसमें दलित बस्ती में झंडा तोलन और गरीबों को भोजन कराने संबंधित तैयारी पूरी हो चुकी है। तिरंगा यात्रा के दौरान शहर में स्थापित शहीदों की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया जाएगा।