मधुबनी मोड पर बनेगा ट्रैफिक चेक पोस्ट।

Published:

गोपालगंज।। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर सिधवलिया थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर आए दिन हो रहे दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए इस क्षेत्र में वाहनों की स्पीड को कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक चेक पोस्ट बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए आज स्थान का चयन भी किया गया इसकी जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक डीएसपी सैलेश मिश्रा को दी थी और उन्होंने सिधवलिया के थानाध्यक्ष तथा हाईवे के पदाधिकारीयो के साथ ट्रैफिक चेक पोस्ट बनाने के लिए नेशनल हाईवे पर कई जगहो की जांच पड़ताल की निरीक्षण भी किया जिसके बाद सभी पदाधिकारी मधुबनी मोड जो सिधवलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है वहां ट्रैफिक चेक पोस्ट बनाने की राय पर सहमत हो गए।बताया जा रहा है कि अब इसी स्थान को चिन्हित कर ट्रैफिक डीएसपी शैलेश मिश्रा के नेतृत्व में लिखित प्रस्ताव पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात को सौपा जाएगा। और आगे यहां चेक पोस्ट बनाने की दिशा में कार्य का शुभारंभ होगा। चेक पोस्ट पर पुलिस कर्मियों के लिए रहने की सुविधा और शौचालय इत्यादि की सुविधा रहेगी तथा ड्रॉप गेट भी बनाया जाएगा जहां वाहन को रोक कर जांच पड़ताल भी किया जा सकेगा। यहां से जहां एक तरफ यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी तो वहीं दूसरी तरफ यहां हर वक्त ट्रैफिक पुलिस की तैनाती रहेगी जिससे अपराधिक गतिविधियों पर भी नियंत्रित करने के लिए पुलिस को सहयोग मिलेगा।

Related articles

Recent articles

spot_img