गोपालगंज । परिवहन विभाग के द्वारा कई जगहों पर जांच पड़ताल करते हुए यह पाया गया कि गोपालगंज से विभिन्न क्षेत्रों में जाने वाले वाहन मालिकों द्वारा सवारी से ज्यादा किराया की वसूली की जा रही थी । जिसकी जांच करते हुए आज 14 गाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया और जुर्माना भी भारी भरकम राशि के रूप में वसूला गया । इसकी जानकारी जिला परिवहन पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने दी उन्होंने बताया कि आम लोगों से शिकायत मिल रही थी । जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई जिसमें 14 गाड़ियों से ₹173100 जुर्माना के रूप में वसूला गया और सभी वाहन चालकों को सख्त निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति परिवहन विभाग द्वारा जारी किराया दर से ज्यादा किराया यदि वसूल करता है तो उस पर सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी । उसका परमिट भी रद्द किया जा सकता है । इसके लिए आम जनता जिला प्रशासन को सूचना दें ताकि प्रशासन द्वारा सख्ती से कार्रवाई किया जा सके।