सिधवलिया | जिसको लेकर लाभुक जनवितरण दुकानदार से लेकर प्रखंड कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन लाभुकों की समस्या जस की तस बनी हुई है । बखरौर के राशन कार्डधारी छठु राम,बुचेया की अनुपी देवी महम्मदपुर के ब्रह्मा पांडे ने बताया कि उन्हें हर माह राशन मिलता था। पिछले नवंबर माह में उन्हें राशन मिला लेकिन जनवरी और दिसंबर में राशन नहीं मिला । इसका कारण जन वितरण दुकानदार द्वारा पास मशीन में अंगूठा का सपोर्ट नहीं करना बता रहे हैं। इसी तरह हर जन वितरण दुकानदार के पास ऐसे चालीस पचास लाभुक है। जिनका अंगूठा पास मशीन में सपोर्ट नहीं कर रहा है तो किसी का नाम शो नहीं कर।रहा।जिस कारण राशन नहीं मिल रहा।उधर दो माह से राशन नहीं मिलने कारण गरीब भूखे पेट रहने को विवश है ।इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनजय कुमार से पूछे जाने पर बताया कि लाभुकों की यह समस्या की जानकारी मिली है।जिसकी सूचना विभागीय स्तर पर की गई है । विभागीय स्तर पर जैसा दिशानिर्देश होगा वैसा किया जाएगा ।