गांव-गांव जाकर लोगों को टीका देगी वैक्सीनेशन एक्सप्रेस

Published:

गोपालगंज।। स्वास्थ्य विभाग ने अब जल्द ही वैक्सीनेशन एक्सप्रेस की शुरुआत करने का निर्णय लिया है इसमें गांव-गांव में जाकर लोगों को वैक्सीन देने का कार्य किया जाएगा यह एक मोबाइल वैन होगी जो 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को गांव में जाकर टीके लगाने का काम करेगी इसमें मौजूद स्वास्थ्य कर्मी गांव के किसी विद्यालय या समुदायिक स्थल पर वैन को खड़ा कर वहां उपस्थित लोगों को टीका लगाएंगे इसके लिए उस क्षेत्र की एएनएम को पहले से जानकारी दी जाएगी और एएनएम के द्वारा उस क्षेत्र के 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के ऐसे लोग जिन को टीका लगना है उनको स्थान और समय की जानकारी दे दी जाएगी ।और तय समय के अनुसार वैक्सीनेशन एक्सप्रेस उस जगह पर पहुंचेगी और वहां मौजूद लोगों का टीकाकरण किया जाएगा । सुदूर गांव क्षेत्रों में मौजूद लोगों को आसानी से टीका लगाया जा सके इसलिए सरकार ने यह निर्णय लिया है।

Related articles

Recent articles

spot_img