गोपालगंज । शहर के डीएवी स्कूल में कई दिनों से वैक्सीनेशन कार्य चल रहा है इसी कड़ी में आज 18 वर्ष से ज्यादा के लोगों को वैक्सीन देने के लिए पूरी टीम पहुंच चुकी थी टीका लेने वाले लोग भी काफी संख्या में पहुंच चुके थे परंतु वैक्सीनेशन रूम की साफ सफाई नहीं होने के कारण वैक्सीन देने वाले स्वास्थ्य कर्मी 2 घंटे तक कार्य बाधित कर दिए जब तक सेंटर की साफ सफाई नहीं हुई तब तक वैक्सीन देने का कार्य शुरू नहीं किया गया कर्मियों ने कहा की यहां कई तरह के लोगों का आवागमन हो रहा है इसलिए बिना साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन के वैक्सीनेशन कार्य प्रारंभ करना खतरनाक है इससे किसी को भी नुकसान हो सकता है जब तक साफ-सफाई ढंग से ना हो वैक्सीनेशन कार्य शुरू नहीं होगा उसके बाद सफाई कर्मी पहुंचे और कैंपस की साफ सफाई की गई फिर वैक्सीनेशन कार्य प्रारंभ हुआ इसके वजह से 2 घंटे तक लोग वहां बैठे रहे और तरह-तरह की चर्चाएं होती रही ।