गोपालगंज। सदर प्रखंड के मंगुरहा बाँध के निर्माण में मिट्टी के जगह बालू डालने के आरोप लगाकर लर ग्रामीणो ने विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान स्थानीय लोगो ने बाँध में मिट्टी डालने की मांग की ।
दरअसल बाढ़ के पूर्व बाँध की मजबूती को लेकर विभिन्न बन्धो को मजबूत बनाया जा रहा है। ताक़ि बाढ़ से बाँध को किसी तरह की कोई क्षति ना हो। वही बात करें सदर प्रखंड के मंगुरहा छरकी बाँध की तो यहां ग्रामीणों का आरोप है कि बाँध के निर्माण में मिट्टी के जगह बालू डाली जा रही है। जिसके कारण बाँध कमजोर हो जाएगा। वही इस संदर्भ में निर्माण कंपनी के कर्मियों से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा कही गई बाते सही नही है बल्कि बाँध के निर्माण में मिट्टी ही डाली जा रही है। बारिश होने के कारण मिट्टी गीली है जब सुख रहा है तब यह उजला दिखाई दे रहा है। जिससे ग्रामीण यह समझ रहे है कि बालू है। ग्रामीणो समझ चुके है। अब किसी तरह की कोई विरोध नही है।
Published: