मांझागढ़। गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से एक बार फिर मांझागढ़ प्रखंड के दियारा इलाके के नीचले इलाकों में बसे लोगों के घरों में नदी कि पानी प्रवेश करने लगा है। घरों व गांवों में पानी प्रवेश करने से लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। नाव के सहारे लोग गांव से बाहर निकल रहे हैं।शनिवार को बाल्मिकी नगर बराज से करीब सवा दो लाख से अधिक पानी का डिस्चार्ज लेवल बढ़ने से तटबंधों पर दबाव बढ़ गया है। जिसके कारण रविवार को प्रखंड के गौसिया पंचायत के बेसिक स्कूल , गौसिया उप स्वास्थ्य केन्द्र, निमुईया पंचायत के माघी मुगराहा, केरवनिया टोला, विशुनपुर, महंत रावत के टोला, गौसिया पंचायत के वृटिटोला ,बलुआ टोला, पुरैना पंचायत के इसा पुर आदि गांव के लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर गया है।सड़क, खेत में लगे फसल सब पानी में डूब गया है।पुछे जाने पर सीओ मुन्ना कुमार ने बताया कि नदी का पानी आज से घट रहा है।