गोपालगंज ।।सांसद आलोक कुमार सुमन के प्रयास से नरकटिया बाजार रेलवे अंडरपास के अंदर जमा पानी रेलवे के इंजीनियरों द्वारा निकलवाया गया । दरअसल आम लोगों द्वारा शिकायत मिलने के बाद डॉ आलोक कुमार सुमन ने नरकटिया बाजार के पास बना रेलवे अंडर पास पुल का औचक निरीक्षण किया था, जिसके अंदर 5 से 6 फीट तक पानी जमा हो गया था और लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था । मौके पर पहुंचे सांसद ने तुरंत रेलवे के वरीय अधिकारियों से बात की जिसके बाद इंजीनियरों की टीम मशीनों के साथ पहुंची और अंडरपास के अंदर जमा पानी को निकलवाया गया तथा उसके स्थाई निदान के लिए रणनीति बनाई गई। बताते चलें कि अधिकांश रेलवे अंडरपास के अंदर इस तरह की समस्या आई है।इस समस्या को कई बार मीडिया ने भी दिखाया है पिछले महीने रेडियो रिमझिम के माध्यम से हमने भी यह खबर चलाया था जिसके बाद यह असर हुआ है।