गोपालगंज।।पूरे शहर की साफ सफाई और विभिन्न तरह की समस्याओं को सुलझाने के लिए गोपालगंज नगर परिषद स्थापित किया गया है और अच्छा खासा बजट भी प्रतिवर्ष नगर परिषद के माध्यम से खर्च होता है परंतु एक दिन की बारिश में नगर परिषद कार्यालय स्वयं ही घुटने भर पानी में डूब गया है तो गोपालगंज वासियों का क्या होगा आप अंदाजा लगा लीजिए। जिले के कई सरकारी कार्यालय और कई मोहल्ले जल जमाव से पीड़ित है स्वच्छता की बात करें तो समाहरणालय परिसर में ही बनाए गए मूत्रालय की स्थिति ऐसी है कि वहां आप मूत्र विसर्जन करना तो दूर थूकने की भी हिम्मत नहीं कर सकते हैं। इतनी गंदगी समाहरणालय परिसर के अगल-बगल वाले मूत्रालय की है तो अन्य जगहों पर क्या उम्मीद की जाए। नगर परिषद आखिर किस बात की टैक्स शहर के लोगों से ले रहा है जब शहर की समस्याओं को सुलझाने में यह फेलियोर साबित हो रहा है। जिले के कई मोहल्ले जल जमाव से त्रस्त हैं और गंदगी के अंबार से इस बारिश में लोग बीमारियों के शिकार भी हो सकते हैं आखिर जल जमाव की समस्या को कब तक सुलझाएगा नगर परिषद।