दो महीने के अंदर ही नल जल की टंकी हुई ब्लास्ट, लोगो ने कहा नलजल में हुआ है घटिया काम

Published:

गोपालगंज ।। यह मामला बरौली प्रखण्ड के सरेया नरेंद्र पंचायत के वार्ड नम्बर 4 नेवरी का है। जहाँ नल जल की टंकी अचानक ब्लास्ट हो गई। उसके बाद आनन फानन में मुखिया और वार्ड सदस्य ने क्षतिग्र्त टंकी को हटा कर तत्काल नया टंकी लगाया। जबकि ग्रामीण टंकी ब्लास्ट होते ही नलजल योजना में कराए गए कार्यो पर सवाल उठाने लगे।
बताया जा रहा है कि ये टंकी मात्र दो माह पूर्व ही लगाई गई और नलजल योजना के तहत घर घर पानी पहुंचाइ गई थी। लेकिन दो माह के बाद ही नलजल योजना के तहत लगाई यह टंकी ब्लास्ट हो गयी। टंकी ब्लास्ट करते ही लोगो के घरों में पानी की सप्लाई बन्द हो गई। वही स्थानीय लोगो ने बताया कि नलजल योजना में घोर अनियमितता हुई है। घटिया क्वालिटी की टंकी लगा दी गई है और सारा पैसा हजम कर लिया गया है। हालाकि लोगो के आक्रोश को देखते हुए मुखिया द्वारा तत्तकाल टंकी बदल कर नई टंकी लगा दी गई है।

वहीं जब हमारे संवादाता ने मुखिया मुमताज़ बेगम और उनके प्रतिनिधि आफताब आलम से संपर्क करने की कोशिश की तो पहले तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार किया यहाँ तक की उन्होंने तो टंकी ब्लास्ट होने की घटना से ही इकार कर दिया। और जब इस मामले में बीडीओ विनोद कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया की घटना की सुचना मिली है। जांच की जा रही है। किन कारणों से टंकी बलास्ट हुई है जल्द ही पता कर लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ उचित कारवाई की जाएगी।

Related articles

Recent articles

spot_img