स्थानीय थाना क्षेत्र के अमही मिश्र गांव में एक युवक विद्युत प्रवाहित हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया. वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक की पहचान अमही मिश्र गांव निवासी गोधन गुप्ता के 29 वर्षीय पुत्र आमोद गुप्ता के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मृत युवक आमोद गुप्ता अहले सुबह अपने घर के पास स्थित एक लोहे की दुकान की तरफ गया था. जहां रात में ही हाई टेंशन तार टूटकर लोहे की संपर्क में आ गया था. जैसे ही वह लोहे को छुआ कि अचानक उसके शरीर में करंट प्रवाहित हो गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सुबह-सुबह युवक का शव देखकर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी. परिजन तत्काल ही भोरे रेफरल अस्पताल लेकर आए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया. बताया जाता है कि मृत शख्स को एक बेटा और दो बेटी है. जिनके सिर से हमेशा के लिए पिता का साया उठ गया है.