सोमवार को दिल्ली में लॉकडाउन घोषित होते ही गाजियाबाद के कौशांबी बस अड्डे पर यात्रियों की भारी भीड़ दिखाई देने लगी। लोगो मे था कि कैसे वो बस पकड़े और घर पहुंचे। देर शाम तक कौशांबी में भाग- दौड़ के हालात रहे। पूरे कौशांबी बस अड्डे पर भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी। रोडवेज के अनुसार उन्होने यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए 600 अतिरिक्त बसें कौशांबी बस अड्डे पर लगाई हैं जिससे जाने वाले लोगो को राहत होगी ।
रोडवेज के आरएम एके सिंह ने बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लगातार बस सेवा चलाई जा रही है। मुख्यालय से और बसों की मांग की जा रही है। सबसे अधिक बसें लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, बदायूं, बरेली रुट पर लगाई गई हैं। आसपास के जनपदों से भी बसों को लगाया जा रहा है। इसके साथ उत्तराखंड की बसों को भी कौशांबी से पूर्वी उत्तर प्रदेश के रुट पर लगाया जा रहा है।
प्राइवेट बस वाले कर रहे खुली लूट
दिल्ली में 1 सप्ताह के लॉकडाउन की घोषणा होते ही जाने की होड़ मच गई। दक्षिणी दिल्ली के ओखला फेस वन, जैतपुर, मीठापुर और बदरपुर इलाकों से निजी बस संचालक बसों में भर-भर कर प्रवासियों को बिहार छोड़ने के लिए तैयार हो गए। इस दौरान बस संचालक मजदूरों से मनमाने दाम वसूल रहे हैं। हालांकि अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने मजदूरों से दिल्ली छोड़ कर ना जाने की भी अपील की थी। दक्षिणी दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र में बिहार और मध्य प्रदेश के प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में रहते हैं। मजदूरों को घर आने और जाने के लिए निजी बस संचालक बसों का संचालन करते हैं। सोमवार को दिल्ली में लॉकडाउन का ऐलान होने के बाद से ही बस संचालक सकती हो गए और मनमाने दाम लेकर संचालन कर रहे थे। सुबह दोपहर बात से देर शाम तक लोग लाइन लगाकर बसों से जाने के लिए दिखाई दिया। कमोबेश यही हालात जैतपुर मीठापुर बदरपुर इत्यादि कॉलोनियों में भी दिखाई दिए।