Earthquake : लखनऊ में देर रात आया 5.2 के तीव्रता से भूकंप

Published:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आधी रात को भूकम्प के झटके महसूस किए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता 5.2 रही। समय 1.12 बजे बताया जा रहा है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार भूकंप की तीव्रता 5.2 रही। लखनऊ के उत्तर-उत्तरपूर्व में 139 किलोमीटर की दूरी पर भूकंप आया। इसकी गहराई जमीन के नीचे 82 किलोमीटर बताई जा रही है। 

कान्हा के जन्म लेते ही सीतापुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। रात करीब 1:16 पर अचानक एक तेज भूकंप का झटका महसूस हुआ। लोगों ने बताया कि झटका इतनी तेज था कि घरों में रखे हुए कूलर व फ्रिज कुछ देर के लिए हिल गए। कुछ ही देर में इधर उधर से तमाम रिश्तेदार नातेदारों के फोन आने शुरू हो गए। लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके कुछ देर रहे थे। उसके बाद शांत हो गए। इसकी वजह से लोग काफी देर तक जागते रहे।

Related articles

Recent articles

spot_img