आज एमिटी यूनिवर्सिटी पटना में बीसीए की प्रोग्राम लीडर डॉ. रश्मि शेखर की अध्यक्षता में एनटीसी की परीक्षा संपन्न कराई गई, मौके पर प्रो. धीरज कुमार, प्रो.अंशुमान , प्रो. प्रसन्ना कुमार और प्रो. नीरज कुमार राय भी रहे मौजूद |
सुचारू रूप से चल रहा पाठयक्रम
कोरोना की दूसरी लहर की भयावह मार से एक ओर जहां बाकी कॉलेजेज़ और यूनिवर्सिटीज़ अपने पाठ्यक्रम पूरा कर पाने में असमर्थ हैं और फिलहाल परिक्षायें स्थगित होने के कागर पर हैं तो वहीं दूसरी ओर एमिटी यूनिवर्सिटी पटना ऑनलाइन माध्यमों का सहारा लेकर ना सिर्फ सुचारू रूप से अपने सत्र को पूरा करने की कागर पर है बल्कि उसने अपने छात्रों के कुछ विसयों की परिक्षाएं भी सुरु करा दी हैं | इसी क्रम में आज बीसीए के छात्रों का NTCC का इवैल्यूएशन कराया गया|
क्या होता है NTCC
बता दें कि एमिटी में NTCC एक तरह का प्रैक्टिकल पेपर होता है जो की टेक्निकल फील्ड वाले छात्रों के लिय अनिवार्य होता है. इसमे छात्रों की प्रैक्टिकल स्किल को परखा जाता है. छात्र इसमे सेमेस्टर के दौरान सीखे सब्जेक्ट्स की मदद से डिजिटल युग के मापदंडों पर खरे उतरने का सार्थक प्रयास करते हैं.
उम्दा रहा छात्रों का प्रदर्शन
छात्रों ने एचटीएमएल, जावा ,जावा स्क्रिप्ट, पीएचपी ,माय एसक्यूएल इत्यादि का प्रयोग करते हुए बहुत ही रचनात्मक और सराहनीय प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। किसी ने अनाथालय को मदद करने के लिए वेबसाइट बनाई तो किसी ने खरीदारी को आसान बनाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट तो कुछ लोगों ने कोरोनावायरस को मद्देनजर रखते हुए रक्त दान और प्लाज्मा को आसानी से उपलब्ध कराने वाला पोर्टल बनाया। किसी ने बनाया आसपास की खबरों पर नजर रखने के लिए लोकल न्यूज़ पोर्टल।
शिक्षकों का रहा खास योगदान
जैसे किसी पौधे को शुरुआत में पानी खाद और देखरेख आवश्यकता होती है और वो समय के साथ पेड़ बनकर फल देने लग जाता है ठीक वैसे ही छात्रों ने आज जो भी प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए उसके पीछे ढेर सारे प्रोफ़ेसर की मेहनत और लगन बहुत प्रबल और प्रगाढ़ थी. छात्रों के प्रोजेक्ट में दूरगामी सोच और रचनात्मकता साफ नजर आई ऐसे प्रयास के लिए शिक्षक बधाई के पात्र है।